देहरादून। लोक सभा चुनाव के ऐलान से पहले गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
ये फैसले हुए फैसले-
संस्कृत शिक्षा विभाग से जुडा मामला सेवा नियमावली में संसोधन भर्ती की नियमावली और प्रमोशन से जुडी
परिवहन विभाग में नई नीति स्वच्छ गतिशीलता नीति 2024 को मंजूरी विक्रम ऑपरेटरो और सिटी बसों को हटाया जाएगा CNG गाड़ी लेने में 15 लाख या 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी, स्क्रैप किए बिना गाड़ी देंगे तो 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी, CNG गाड़ी में लेने के लिए कैपिटल सब्सिडी दी जायेगी
वन पंचायत संशोधन सेवा नियमावली eco पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा, वन पंचायतो को सशक्त किया जाएगा
शहरी विकास मामला हरिद्वार में यूनिटी माल बनना है.9 हेक्टेयर जमीन नगर निगम को दी जाएगी
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel









