उत्तराखंडः मुख्यमंत्री धामी ने 1232 नर्सिंग अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

26
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर में प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए 1232 नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 26 करोड़ रुपये की लागत से बने दून मेडिकल कॉलेज के सभागार का भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने नर्सिंग अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को त्वरित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मियों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जब पूरी दुनिया इस संकट से जूझ रही थी। हमारे नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मियों ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात मरीजों की देखभाल की और उनके जीवन को बचाने के लिए अथक परिश्रम किया।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारी प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई ऊंचाई प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश में अब तक लगभग 11 लाख मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का लाभ मिल चुका है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है, ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को उनके ही जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के लोगों को उनके घर पर ही बेहतर और किफायती इलाज प्रदान करना है। इसके लिए पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के जल्द संचालन की योजना है। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज के बेहतर संचालन के लिए सुव्यवस्थित ट्रांसफर पॉलिसी, फैकल्टी की समय पर प्रोन्नति, और मेडिकल कॉलेजों में सीटों के अनुसार कार्मिकों की नियुक्ति की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों के मानदेय को संशोधित करने और संविदा नर्सिंग स्टाफ को समायोजित करने का भी प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक  खजान दास, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. गीता जैन और अन्य मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य भी उपस्थित थे।