उत्तराखंड- यहां पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल

106
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने पर फोकस किया जा रहा है। इसके तहत पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने हरिद्वार जिले के 12 पुलिस चौकियों के प्रभारियों को इधर-उधर किया है।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर तक 12 पुलिस चौकी प्रभारी समेत कुल 19 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। तबादला सूची के अनुसार ज्वालापुर की बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी को हरिद्वार कोतवाली की सप्तऋषि चौकी प्रभारी, यहां से शैलेंद्र ममगाई को प्रभारी चौकी लखनौता झबरेड़ा भेजा गया है।

यहां से नीरज को कोतवाली मंगलौर और रानीपुर कोतवाली से सुनील रमोला को प्रभारी चौकी सोतए गंगनगर, जबकि यहां तैनात आनंद मेहरा को शहर कोतवाली की मायापुर चौकी प्रभारी, मायापुर से देवेंद्र पाल को रानीपुर कोतवाली और हरकी पैड़ी से संजीव चौहान को मंगलौर कोतवाली की बाजार चौकी प्रभारी बनाया गया है।

प्रदीप राठौर को हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी और नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर को ज्वालापुर की बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से ध्वजवीर को नारसन चौकी स्थानान्तरित किया गया है।