उत्तराखंड में एक बार फिर भीषण अग्निकांड हो गया। राजधानी देहरादून के व्यस्त पलटन बाजार क्षेत्र में एक कपड़ों की दो मंजिला दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, जो कि राहत की बात रही। हालांकि, आग में दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Sorry, there was a YouTube error.