देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ों पर भारी बारिश से रोज ही हादसे हो रहे हैं। इस बारिश से नदियां भी उफान पर हैं। गुरुवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक कार उफान में बह रही मंदाकिनी नदी में समा गई है। यह हादसा सुबह साढ़े सात बजे हुआ। बताया जा रहा है कि वाहन बैक करते समय ये हादसा हुआ। नदी में गिरने के बाद कुछ दूर तक कार बहकर चली गयी और फिर बीच में अटक गई। गाड़ी निकालने के बाद वाहन चालक को मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : झारखंड : धनबाद में सनसनीखेज वारदात, मार्निंग वाक पर निकले जज की आटो से टक्कर मारकर हत्या, वीडियो में देखें बदमाशों का दुस्साहस
यह भी पढ़ें : राजस्थान में नैनीताल के युवक का बंदूक के बल पर धर्म परिवर्तन, बिजली के झटके भी दिए गए, पुलिस और खुफिया एजेंसियों में मची खलबली
दरअसल, कार चालक गाड़ी के अंदर सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी को बैक कर रहा था, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी में जा समा गई। सीट बेल्ट पहनने के कारण वह कार से निकल नहीं पाया और गाड़ी सहित नदी में जा गिरा। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीम और ग्रामीणों द्वारा कार नदी से निकाली गई, जिसके बाद चालक मृत घोषित कर दिया गया है। उसकी पहचान किशोरी लाल, ग्राम गंगानगर के रूप में हुई। वहखुद अपनी गाड़ी चला रहा था। बताया जा रहा है कि किशोरी लाल पेशे से अध्यापक थे।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।