यूपी में दबिश देने गई उत्तराखंड पुलिस के जवान से बदमाश छीन ले गए ak 47, यह कर डाला हाल

728
खबर शेयर करें -

पीलीभीत। एक मामले में दबिश देकर आरोपी को पकड़ने आये उत्तराखंड पुलिस के जवान यहां खुद पिट गए। बदमाश ने पुलिस की ak 47 बंदूक भी छीन ली। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद दोनों राज्यों की पुलिस में हड़कंप मच गया। बॉर्डर सील कर आरोपी की तफ्तीश की जा रही है।

नानकमत्ता थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित जसवंत पुत्र सलस राय को उत्तराखंड पुलिस गिरफ्तार करने आई थी। आरोपी का घर पीलीभीत जिले में है। जसवंत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला बोल दिया। इसके बाद पुलिस के एक जवान से AK47 छीन ली। वारदात माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मजारा में घटी जहां हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी जसवंत पुत्र सलस राय की तलाश में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाने की पुलिस टीम ने बीती रात दबिश दी थी। गांव में अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोला और कॉन्स्टेबल की AK 47 राइफल भी छीन ली| मामले की सूचना पर पीलीभीत पुलिस को मिली। इसके बाद पीलीभीत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे गए । पीलीभीत एसपी किरीट कुमार ने मामले के खुलासे के लिए एसओजी सहित चार टीमों का गठन किया है चारों टीमें लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही हैं |