उत्तराखंडः ड्यूटी में लापरवाही पर थानाध्यक्ष निलंबित

28
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में थानाध्यक्ष की लापरवाही पर बड़ा एक्शन हुआ है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गढ़वाल के आईजी राजीव स्वरूप ने क्लेमेंटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, पूरे मामले की जांच एसएसपी देहरादून को किसी राजपत्रित अधिकारी से कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आईजी गढ़वाल ने नव वर्ष के अवसर पर सभी थानाध्यक्षों को बॉर्डर और संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। रविवार को, जब वीकेंड था, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से थानाध्यक्ष को चेकिंग के लिए फोन कर निर्देश दिए, लेकिन वह चेक पोस्ट पर मौजूद नहीं मिले। इस लापरवाही के चलते थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं।

इसके अलावा, नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए गए थे कि यदि किसी थाना क्षेत्र में तस्करी की सूचना मिलती है, तो संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रविवार को राजपुर थाना पुलिस ने क्लेमेंटाउन क्षेत्र में रह रहे दो विदेशी नागरिकों को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। आश्चर्यजनक रूप से, क्लेमेंटाउन थाना पुलिस को इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी, जिससे नशीले पदार्थों की तस्करी पर थानाध्यक्ष की नकारात्मक भूमिका सामने आई।

आईजी गढ़वाल ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा।