उत्तराखंड में हादसे की खबर है। बदरीनाथ धाम के गांधी घाट के पास एक व्यक्ति के नदी में बहने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और अन्य बचाव टीमें मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान, एक अन्य व्यक्ति भी नदी में कूद पड़ा।
एसडीआरएफ की टीम ने सफलतापूर्वक पहले व्यक्ति को करीब 200 मीटर की दूरी से स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया। बचाए गए व्यक्ति का नाम सुरेश चंद्र (60) है, जो मलेशिया के निवासी हैं। वहीं, लापता व्यक्ति का नाम डॉक्टर बल्लभ शेट्टी (40 वर्ष) है, जो सुरेश के पुत्र हैं।
पूछताछ में यह जानकारी मिली कि दोनों पिता-पुत्र 14 सितंबर को अपने परिवार के साथ भारत आए थे और चारधाम यात्रा के दौरान 24 सितंबर को बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। सुरेश चंद्र का उपचार विवेकानंद अस्पताल में चल रहा है, जबकि डॉक्टर बल्लभ शेट्टी की खोज जारी है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल उनके लापता होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।



Subscribe Our Channel











