उत्तराखंड में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक गैस सिलिंडर के फटने से तीन लोग घायल हो गए। घटना सीतापुर की गणेश विहार कालोनी, गली नं चार में अनिल अग्रवाल के घर में हुई।
गैस सिलिंडर के अचानक फटने से घर में अफरातफरी मच गई, जिससे अनिल के बच्चे संकेत और अनिकेत, साथ ही उनकी पत्नी गीता घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायलों को निजी अस्पताल में भेजा, जहां उनका उपचार जारी है।
दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सिलिंडर को बाहर निकालकर स्थिति पर काबू पाया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने कहा कि सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
Sorry, there was a YouTube error.