उत्तराखंडः यहां सिंचाई नहर से मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

8
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक गंभीर घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले के रामनगर स्थित हाथीडंगर इलाके में तीन दिन से लापता चल रहे आजम अल्वी का शव सिंचाई नहर में पाया गया है, जिससे परिजन सदमे में हैं। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर की शाम रामनगर के ग्राम मोतीपुर नेगी पीरुमदारा निवासी आजम अल्वी अपने घर से थोड़ी दूर स्थित एक दुकान से सामान लेने निकले थे। उन्होंने परिजनों को घर से बाहर जाने की बात बताई थी, लेकिन लंबे समय तक वापस नहीं लौटे। जब परिजन उन्हें ढूंढ़ने निकले तो उनका कोई पता नहीं चला।

शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने हाथीडंगर के पास सिंचाई नहर में शव होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के साले असलम शाह, परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। असलम शाह ने बताया कि उन्हें खबर मिली कि उनके जीजा आजम अल्वी का शव नहर में पड़ा है। परिजन इस घटना से गहरे आहत हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की पूरी जांच शुरू कर दी है। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक वजह सामने आएगी। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें ताकि मामले को शीघ्र सुलझाया जा सके। आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि अपराधियों को किसी भी तरह का मौका न मिले।