Uttarakhand- आंधी में गिरा पेड़, दबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

216
खबर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर में सोमवार को आंधी के चलते टूटे पेड़ के नीचे दबने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।
टनकपुर के थाना प्रभारी जसबीर सिंह चौहान ने बताया कि घटना टनकपुर के रेलवे स्टेशन के पास बस्ती में हुई है। उन्होंने बताया कि शहर में शाम को आये आंधी तूफान के कारण एक पेड़ धराशायी हो गया। जिससे पेड़ के पास रह रहा परिवार पेड़ की चपेट में आ गया और तीन सदस्यों की मौत हो गयी। मृतकों के नाम अमर सिंह, सुनीता और उनकी तीन माह की पोती शामिल है।
श्री चौहान ने बताया कि मृतक परिवार उप्र के निगोही का रहने वाला है। अमर सिंह और उसकी पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि घायल मासूम ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा।