हरियाणा में अल्मोड़ा के युवक की हत्या। बोतल, लाठी और डंडों से पीट-पीटकर ले ली जान, 20 हजार रुपये भी लूटे

324
खबर शेयर करें -

देहरादून। हरियाणा के जिला सोनीपत के कस्बे गोहाना में उत्तराखंड के शराब के सेल्समैन की बाेतल, लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई है।

मामला गोहाना के गांव ज्वारा का है। यहां देर रात अज्ञात बदमाश शराब ठेके की छत उखाड़ कर अंदर घुसे और लूट करने बाद सेल्समैन की बोतल और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शराब ठेकेदार ने बताया कि कृष्ण जोशी नाम का सेल्समैन तीन साल से यहां काम कर रहा था। सदर थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे फोन से सूचना मिली कि जवारा गांव में शराब के ठेके पर सेल्समैन की हत्या की गई है। सेल्समैन उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले का रहने वाला था जिसका नाम कृष्ण जोशी था। हत्या लूट के इरादे से की गई है। शराब के ठेके पर 18 से 20 हजार रुपये भी गायब हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।