Uttrakhand congress : उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी, जानिए किस बात पर बड़ी खटास। फिर पूर्व सीएम हरीश रावत ने क्या कहा ?

795
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस में सबकुछ सही कब होगा, इस सवाल का जवाब तो खुद पार्टी के नीति-नियंताओं को भी नहीं पता है। दो महीने की कड़ी मशक्कत और उठापटक के बाद कांग्रेस की प्रदेश कमेटी में व्यापक बदलाव हो गया है। गणेश गोदियाल नए अध्यक्ष बन चुके हैं तो प्रीतम सिंह अब नेता प्रतिपक्ष होंगे। हरीश रावत के हाथ आगामी चुनावों में प्रचार की कमान दी गई है। इस सबके बाबजूद एकाएक धारचूला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया। विधायक धामी ने कुछ नई नियुक्तियों पर सवाल उठाते हुए पार्टी छोडऩे की धमकी दे डाली। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दूरभाष पर उन्हें समझाने का प्रयास किया है। लेकिन धामी की नाराजगी बरकरार है।

पिथौरागढ़ जिले की धारचूला सीट से विधायक हरीश धामी को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबियों में शुमार किया जाता है। पार्टी हाईकमान ने 26 दिन की कसरत के बाद प्रदेश संगठन में फेरबदल किया। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा को सौंपी गई है। विधानसभा चुनाव में वित्तीय प्रबंधन के लिहाज से इस नियुक्ति को अहम माना जा रहा है। आर्येंद्र को हरीश रावत के विरोधी खेमे का माना जाता है। यही वजह है कि धामी को यह नियुक्ति सख्त नागवार गुजरी। उनकी नाराजगी की चर्चा इंटरनेट मीडिया पर जोर पकड़ गई। बताया गया कि उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले और फिर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किए गए आर्येंद्र शर्मा की नई जिम्मेदारी को लेकर आपत्ति है। धामी का कहना है कि ऐसे व्यक्ति को कोषाध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण पद नहीं सौंपा जाना चाहिए। यही नहीं उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष अधिक बनाए जाने को लेकर भी आपत्ति है। मीडिया से बातचीत में धामी ने अपनी आपत्ति को सही बताया। सूत्रों की मानें तो धामी से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दूरभाष पर संपर्क कर मनाने की कोशिश की। फिलहाल धामी ने अपने रुख पर कायम रहने के संकेत दिए हैं।