देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने कोरोना से मरने वालों के परिजनों की मदद के लिए बड़ा कदम बढ़ाया है। उत्तराखंड सरकार ऐसे लोगों के परिजनों के लिए ₹50000 की आर्थिक सहायता देने जा रही है। उत्तराखंड सरकार का यह बड़ा कदम है जिससे राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी इसकी व्यवस्था करेंगे। आवेदनकर्ता को आवेदन के 30 दिन के अंदर इसका लाभ दिया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी होना चाहती है। जिनके घरों के मुखिया या परिवार का कोई भी हिस्सा चला गया है, निश्चित रूप से उनको कहीं ना कहीं स्तर पर हानि उठानी पड़ रही होगी। ऐसे में सरकार का प्रयास उनके साथ खड़े होने का है। उत्तराखंड सरकार राज्य के हर वर्ग और हर व्यक्ति के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा आर्थिक मदद आपदा मोचन निधि से जारी की जाएगी।