देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने आज बड़ी घोषणा की है। कोरोना के कारण लंबे समय से बंद कक्षा एक से पांचवीं कक्षा तक के प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूल 21 सितंबर से खुल जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद यह निर्णय लिया है।
इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के बीच सभी स्कूलों को खोला जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हुई वर्ता के बाद ये फैसला लिया गया है।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
Sorry, there was a YouTube error.