Uttrakhand news : उत्तराखंड में बन रहा था नकली सीमेंट, इस कदर ऐसे चल रहा था पूरा खेल। पुलिस के छापे में यह हुआ खुलासा

529
खबर शेयर करें -

 

भगवानपुर (haridwar) : पुहाना में एक बंद पड़े गन्ना कोल्हू में सीमेंट में मिलावट कर नकली सीमेंट तैयार करने का मामला सामने आया है। मौके से ट्रक में लदे एक सीमेंट कंपनी के 390 भरे हुए बैग मिले हैं। ट्रक में लाए गए सीमेंट को किसी दूसरी सीमेंट कंपनी के खाली बैग में मिलावट कर भरा जा रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। मौके से सात फरार आरोपितों को भी चिह्नित कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने खुद ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना में बीते गुरुवार रात करीब 12 बजे बंद पड़े गन्ना कोल्हू पर एक ट्रक आया। ट्रक में एक कंपनी के सीमेंट के बैग लदे थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख कोल्हू पर मौजूद अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। ट्रक चालक भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना का निवासी है। पूछताछ में ट्रक चालक भगवानपुर पुहाना निवासी फुरकान ने बताया कि उसे पुहाना निवासी दो व्यक्तियों ने ट्रक लेकर यहां पर बुलाया था। पुलिस को मौके से दूसरी सीमेंट कंपनी के खाली बैग मिले हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ट्रक में लदे बिरला सीमेंट के बैग में मिलावट कर अल्ट्राटेक और एसीसी सीमेंट कंपनी के खाली बैग में यह मिलावटी सीमेंट भरा जा रहा था। जिस बैग में सीमेंट भरा जा रहा था। उस सीमेंट का बाजार मूल्य ट्रक में आए सीमेंट के रेट से महंगा है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर नकली सीमेंट तैयार करने वाले गिरोह को सामने लाने की तैयारी में है। वहीं हिरासत में लिए गए आरोपित को छुड़ाने के लिए कई सफदेपोश थाने में आते रहे। मौके से फरार हुए आरोपितों में अकरम, मुसरत, नौशाद, इसरार उर्फ जंगू राणा, सादिक, बुन्दु, सुपा शामिल हैं। यह सभी पुहाना के रहने वाले हैं। मौके पर इलेक्ट्रानिक तराजू सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में खुद ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।