Uttrakhand unlock : एक सप्ताह और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, पर्यटन स्थलों पर डीएम यह ले सकेंगे फैसला

176
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : उत्तराखंड में corbet संक्रमण की दर तेजी के साथ नीचे आ रही है। स्थिति यह है कि अब सभी सुविधाएं और आवागमन सामान्य होने लगी हैं। लेकिन सतर्कता फिर भी बरती जा रही है। प्रदेश सरकार ने राज्य में कोबिट कर्फ्यू की समय सीमा एक सप्ताह और बढ़ा दी है। इस दौरान प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। हाई कोर्ट ने पिछले दिनों यह निर्देश दिया था कि क्यों ना पर्यटन स्थलों पर वीकेंड में कर्फ्यू लगा दिया जाए। इस पर सरकार ने विचार किया है और संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को इस पर निर्णय लेने का अधिकार दिया है।

सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सरकार कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर लगातार चिंतित है और बचाव के लिए हर संभव तरीके अपनाए जा रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की बॉर्डर पर ही जांच की जा रही है। आरटी पीसीआर की रिपोर्ट चेक की जा रही है, नेगेटिव जांच रिपोर्ट होने पर ही उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा है। जिस पर रिपोर्ट नहीं है उनको बॉर्डर से ही वापस किया जा रहा है। इसलिए कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका कम ही है। पर्यटन स्थलों पर भी पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीमें लगातार सक्रिय बनी हुई हैं। बाहर से आने वाले लोगों की होटलों में चेकिंग की जा रही है। मास्क बिना घूमने वाले पर्यटकों का चालान भी किया जा रहा है।