नई दिल्ली। वेलेंटाइन वीक में प्यार में धोखा खाने वालों के लिए एक बर्गर कम्पनी गजब का ऑफर दे रही है। इसका लाभ पाने को लिए आपको बस अपनी एक्स गर्लफ्रैंड या बॉयफ्रेंड की तस्वीर लेकर कम्पनी के शोरूम पर जाना होगा। उसके बाद कम्पनी के कर्मचारी आपको फ्री बर्गर दे देंगे। पुरानी से पुरानी तस्वीर लाने पर भी इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। हालांकि, ये ऑफर भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में कम्पनी दे रही है।
कम्पनी का नाम है बर्गर किंग। बर्गर किंग ने फ़िल्म बर्ड्स के प्रमोशन के लिये वेलेंटाइन वीक में ये ऑफर दिया है। अभी ये ऑफर न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस, सैन फ्रांसिस्को और बोस्टन शहर में है। इन शहरों में स्थित कम्पनी के शोरूम में आपको अपने एक्स की तस्वीर लेकर जानी है। वहां फ़िल्म के प्रमोशन के लिए एक ब्रेकअप बॉक्स बना है जहां पर वो तस्वीर चिपकानी है। जिसके बाद कम्पनी कर्मचारी फ्री बर्गर आपको दे देंगे। हजारों लोग वेलेंटाइन वीक का ऑफर ले चुके है। कम्पनी के ये ऑफर इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में है।


Subscribe Our Channel











