न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर इकाई की बैठक में कुमाऊं प्रभारी व यातायात नगर के अध्यक्ष राजकुमार सिंह नेगी ने उत्तराखंड सरकार से यातायात नगर में वाहन फिटनेस केंद्र (अस्थाई) खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटें, सड़कों की मरम्मत और पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाए। बैठक में यातायात नगर में आ रही परेशानियों पर भी चर्चा की। जिसमें सभी ट्रांसपोर्टरों मोटर मालिकों ने भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत में गाड़ियों के टैक्स परमिट फिटनेस व ड्राइविंग लाइसेंस आदि प्रमाण पत्रों की वैधता 31 दिसंबर तक मान्य करने के फैसले को सराहा गया। सरकार द्वारा गाड़ियों के पेपरों की वैद्यता आदेश दिसंबर तक बढ़ा दी गई है, इस पर खुशी जताई गई। बैठक में कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, प्रदेश यातायात प्रभारी नरेंद्र भौर्याल, दया किशन शर्मा, भूपेंद्र सिंह, रमनप्रीत सिंह, अभिषेक मोंगा, गिरीश चंद्र जोशी, नवीन मलकानी, ध्रुव रौतेला व ललित रौतेला आदि उपस्थित थे।