रोहिलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति संक्रमित आगे बढ़ सकता है दीक्षांत समारोह

435
खबर शेयर करें -

 

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। इस कारण 12 जनवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह के आगे बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री समेत कई अतिथि शामिल होने वाले थे। अभी तक विश्व विद्यालय में वार्षिक रिपोर्ट व प्रमाणपत्रों की छपाई भी नहीं शुरू कराई गई है। दूसरी तरफ कर्मचारियों के असहयोग आंदोलन की वजह से भी दिक्कतें आ रही हैं। इधर चर्चा यह भी है कि कोरोना का प्रकोप जिस तरह बढ़ रहा है उसको लेकर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार किया जा सकता है।

बता दें कि कुलपति विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित 4 कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इसमें एक कार्यक्रम दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर हुआ था जिसमें 27 समितियों के शिक्षक व अधिकारी भी शामिल हुए थे एक कार्यक्रम एक उद्योगपति और एक मेडिकल कॉलेज के साथ एमओयू का था जिसमें दोनों संस्थानों के अधिकारी शामिल हुए थे। इसके अलावा विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के स्थानांतरण कार्यक्रम में भी उनका जाना हुआ था जिसमें कई प्रोफेसर अधिकारियों ने साथ में बैठकर खाना भी खाया था। इसके अलावा वह कोविड-19 वैक्सीन पर लिखी गई पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। इन कार्यक्रमों में शामिल शिक्षकों अधिकारियों से में कुछ की तबीयत भी खराब बताई जा रही है। कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक व शिक्षकों ने अपना करोना टेस्ट भी कराया है।