Crime News : भीमताल में नाबालिग से हैवानियत, पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची मुरादाबाद

244
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भीमताल क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी युवक की गिरफ्तार के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया है कि मुरादाबाद निवासी एक युवक कभी-कभी उसके घर आता था। 12 अगस्त को भी आरोपी उनके घर आया था। उस समय उसकी 12 साल की बेटी घर पर अकेली थी। आरोपी ने इसका फायदा उठाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वो मौके से फरार हो गया। बाद में जब मां घर आई तो नाबालिग ने मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़िता की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मुरादाबाद में दबिश दे रही है।

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।