बरेली। शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज में दुर्गा पूजा के साथ डांडिया का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप ने छात्राओं को अपने माता-पिता के विश्वास को पूरा करते हुए आगे बढ़ने की सीख दी।

कहा कि आज छात्राओं को मन से शक्तिशाली बनने की आवश्यकता है। जो छात्राएं मन से शक्तिशाली होकर अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास करेंगी वह निश्चित रूप से देवी स्वरूप में अपने परिवार विद्यालय और समाज का नाम रोशन करेंगी। उनकी बेटी कीर्ति कश्यप और दिनेश कश्यप ने भी विचार रखे। प्रधानाचार्य राधिका चंद, उप प्रधानाचार्य शीतल त्यागी के साथ ही रिचा, आरती, शिवम, भावना, प्रियंका, लक्ष्मी, राधा, पूजा , रीना, मंजू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Sorry, there was a YouTube error.


Subscribe Our Channel











