मौसम अलर्ट- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

194
खबर शेयर करें -

आईएमडी ने उत्तराखंड समेत 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट किया है। मौसम विभाग की मानें तो 26 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, ओडिशा व छत्तीसगढ़ शामिल हैं। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में 26 जुलाई तक भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव मध्य प्रदेश से होते हुए गुजरात की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से राज्य के कुछ इलाकों में 26 जुलाई तक लगातार 4 दिनों तक भारी से अतिवर्षा की भविष्यवाणी की गई है।

वहीं कच्छ जिले के नखत्राणा तालुका में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां सड़कों पर नदियों जैसे तेज बहाव से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।