तेजी से बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज, अधिकारियों को यह दी गई चेतावनी।

204
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी ।

उत्तराखंड मौसम विभाग ने छह और सात सितंबर को कई क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश की उम्मीद जताई है। साथ ही जिलों के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। रविवार और सोमवार को बारिश हो सकती है। कई जगह आकाशीय बिजली गिरने का भी आशंका है। सभी जिलों में जिलाधिकारियों, एसडीआरएफ पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अधिकारियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।