उत्तराखंड में मौसम में बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आगामी 8 और 9 दिसंबर को हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
विभाग ने इन दिनों प्रदेशभर में हल्की बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।
बुधवार को राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पिछले साल दिसंबर के तापमान से मेल खाता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में बारिश की संभावना बनी हुई है।
Sorry, there was a YouTube error.



Subscribe Our Channel










