उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के अनुसार जनपद समेत राज्य के अन्य जिलों में 28 जनवरी 2026 को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि उक्त परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों, विशेषकर छोटे बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए 28 जनवरी 2026 (बुधवार) को समस्त सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के वे छात्र जो CBSE, ICSE, उत्तराखंड बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को देखते हुए यदि कोई शैक्षणिक गतिविधि जैसे अध्ययन, प्रायोगिक या प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करनी हो, तो इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधमसिंह नगर से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
सभी तहसील और संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश की अवहेलना पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।



Subscribe Our Channel










