पश्चिम बंगाल के कोरोना पॉजिटिव शख्स ने दिखाई मानवता, देश में पहली बार हुआ ऐसा

519
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज हजारों की संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं बंगाल के एक शख्स ने अपना शरीर मानवता के लिए दान कर दिया। अब उसके शरीर पर कोरोना का शोध होगा। देश में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है। देश में लगातार कोरोना वायरस पर शोध चल रहे हैं।

मीडिया खबरों के मुताबिक शरीर दान करने वाले शख्स का नाम निर्मल दास था। उसकी उम्र 89 साल की थी और वह न्यू टाउन इलाके का रहने वाला था। निर्मल दास एक कैंसर रोगी था जो अपनी मृत्यु से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गया था। शुक्रवार को उसने चिकित्सा अनुसंधान के लिए अपना शरीर दान कर दिया।

आज मेडिकल कॉलेज को दे दिया जाएगा शरीर

क अधिकारी ने बताया कि कहा कि निर्मलबाबू का पार्थिव शरीर शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग को दान कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 3805 नए मामले सामने आए हैं। ताजा मामलों के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 19,86,667 हो गई है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।