सायना नेहवाल ने योगी को दी जीत की बधाई तो भड़के जयंत चौधरी, कह डाला इतना कुछ

181
खबर शेयर करें -

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा को 75 में से 67 जिलों में बड़ी जीत हासिल हुई है। इस शानदार पर भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है, मगर सायना का इस तरह बधाई देना राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को नागवार गुजर गया है। प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने साइना को ‘सरकारी शटलर’ करार दिया है।

यह भी पढ़ें :  समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी जब एन मौके पर बन गया भाजपा का ‘स्वामी’, फिर ऐसे लड़खड़ा गई साइकिल। पढ़िये राजनीति का गजब खेल

यह भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव में ढहे मुलायम और सोनिया गांधी के सियासी किले। पढ़िये भाजपा ने यह लिख दिया इतिहास 

सायना ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की जोरदार जीत के लिए बधाई दी। सायना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जीत की हार्दिक बधाई। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद ही रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक ट्वीट कर इस पर तल्ख टिप्पणी की। जयंत ने बैडमिंटन में इस्तेमाल होने वाली शब्दावली का प्रयोग करते हुए ट्वीट में कहा, ‘सरकारी शटलर जनादेश को कुचलने की भाजपा की क्षमता का बखान कर रही हैं। मैं समझता हूं कि मतदाताओं को अपने निर्णय को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले सेलिब्रिटी लोगों पर करारा ड्रॉप शॉट खेलने की जरूरत है।’

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।