Bareilly news-ड्राइवर ने पैसे मांगे तो मालिक ने छोड़ा कुत्ता, फिर थाने में हुआ हंगामा

245
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली। ट्रैवल एजेंसी के मालिक और ड्राइवर के बीच रुपयों को लेकर कहासुनी के बाद ड्राइवर ने मालिक का गिरेबान पकड़ लिया। आरोप है कि इसके बाद मालिक ने ड्राइवर व उसकी बहन पर कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने बहन को काट लिया। गुस्साए ड्राइवर पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। काफी देर हंगामे के बाद लोगों ने बीच-बचाव कराकर समझौता कराया। प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर निवासी आशीष शास्त्री ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। उनकी एजेंसी पर सोनू ड्राइवर था। सोनू इस वक्त ड्राइवरी नहीं कर रहा है। वह अपनी बहन के साथ मालिक से बकाया सेलरी के 1500 रुपये लेने के लिए आशीष के घर गया था। आरोप है कि रुपयों को लेकर आशीष और सोनू के बीच कहासुनी हो गई जिस पर सोनू ने आशीष का गिरेबान पकड़ लिया। मामला बढ़ा तो वहां भीड़ जुट गई। इसके बाद आशीष ने सोनू और उसकी बहन पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। बताया जाता है कि कुत्ते ने सोनू की बहन के हाथ में काट लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत प्रेम नगर पुलिस से की। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया जहां काफी देर हंगामे के बाद मामला सुलझ सका।