न्यूज जंक्शन 24, अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की पत्नी का निधन हो गया। मंगलवार शाम दिल्ली में हार्ट अटैक से धर्मा जीना का निधन हुआ।
धर्मा जीना दिल्ली में रहती हैं। विधायक जीना दिल्ली से सल्ट जा रहे थे। वह रामनगर पहुंचे ही थे कि पत्नी की मौत की सूचना मिल गई। इतना सुनते ही विधायक रामनगर से वापस दिल्ली लौट गए।
Sorry, there was a YouTube error.