न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। चोरगलिया के लोग जंगली जानवरों से बेहद परेशान हैं। इसके कारण उनकी फसले बर्बाद हो रही हैं। पूर्व में लगाई गई सोलर फेंसिंग भी अब कई जगहों पर टूट चुके हैं, जिसके कारण वन्यजीव खेतों और आबादी की ओर रुख करने लगे हैं। इससे फसलें नष्ट हो रही हैं।
बुधवार की यही समस्या डीएम धीराज गर्ब्याल के पास पहुंची। चोरगलिया के इंद्रपुर हरकिशनपुर के ग्रामीण पहाड़ी आर्मी के प्रवक्त भुवन चंद्र पोखरिया के साथ डीएम के जनता दरबार में पहुंचे और अपनी समस्या बताई। कहा कि पूर्व में यह समस्या बेहद गंभीर थी, जिसके बाद वन विभाग ने साेलर फेंसिंग लगाई थी। मगर अब यह फेंसिंग कई जगह से अब टूट चुकी है। ऐसे में जंगली जानवर खेतों तक पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ग्रामीणों ने डीएम से अनुरोध किया है कि वे इस समस्या से निजात दिलाने के लिए डीएफओ को आदेशित करें। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में पहाडी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत, योगेश आर्य, उमा जोशी, चंद्रा देवी, भुवन चंद्र, गिरिश चंद्र सांगुड़ी, भूूपाल सिंह सम्मल, दिनेश चंद परगाई के हस्ताक्षर हैं।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।