उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चंपावत जिले के टनकपुर में एक महिला पर उसके पति और पुत्र ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला विद्या पाल को इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार की रात हुई। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति लाल सिंह पाल ने उससे पैसे की मांग की थी। पैसे न देने पर पति और पुत्र रवि पाल ने सोते समय उस पर जानलेवा हमला किया। हमले में महिला के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर जख्म के निशान बने हैं।
पीड़ित महिला ने गुरुवार को टनकपुर कोतवाली में पति और पुत्र के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपते हुए न्याय दिलाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। टनकपुर पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel











