महिला ने व्हाट्सएप पर पहले युवक को फंसाया, फिर बनाई आपत्तिजनक वीडियो। उसके बाद कर दिया यह हाल

184
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर।

साइबर क्राइम किस तरह बढ़ रहा है इसका एक और बड़ा मामला सामने आया है। एक महिला ने जसपुर के युवक को पहले अपने जाल में फंसाया और फिर धीरे-धीरे उससे आपत्तिजनक बातें करनी शुरू कर दीं। बाद में उसने व्हाट्सएप काल कर वीडियो भी बना डाली। बाद में महिला ने युवक से रकम ऐंठनी शुरू कर दी। परेशान युवक ने पुलिस से शिकायत की है।

जसपुर के युवक ने पुलिस सेल से शिकायत की है कि कुछ सप्ताह पहले उसके फेसबुक पर सोना देवी के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसके बाद उससे बात होने लगी। धीरे-धीरे उससे बात होने लगी। व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर दोनों अश्लील बातें करने लगे। वह महिला की चालाकी को समझ नहीं सका, उसने सारी बातें रिकॉर्ड कर लीं। उसके बाद वह धीरे-धीरे पैसों की डिमांड करने लगी। उसने एक-दो बार के बाद जब पैसों को देने से मना किया तो उसका रुख बदल गया। बाद में धमकी देने लगी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह वीडियो वायरल कर देगी। साइबर सेल के प्रभारी हिमांशु पंत ने बताया कि शिकायत मिल गई है। जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।