Bareilly-महिला योग गुरु रितु के नाम एक और उपलब्धि, जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनरअप का खिताब

410
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली। योग गुरु ऋतु अग्रवाल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्होंने “ब्यूटी कॉन्टेस्ट” में “मिसेज बरेली फर्स्ट रनअप” का खिताब जीता। इसके साथ-साथ उन्होंने “मिसेज एटीट्यूड “के खिताब से भी नवाजा गया।क्रिटिक्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बहुत से प्रतिभागियों ने भाग लिया था उन सब को पछाड़कर रितु अग्रवाल ने अपना स्थान सुनिश्चित किया और जीत हासिल की। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पति अमित अग्रवाल ,परिवार के अन्य सदस्यों और अपनी सहपाठी जेसिका को दिया।