न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। योगी आदित्यनाथ अब से थोड़ी देर बाद दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभालेंगे। मगर योगी के शपथ ग्रहण से पहले योगी कैबिनेट की लिस्ट (Yogi cabinet list) भी सामने आ गयी है, जिसमें केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है, जबकि पिछली बार डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालने वाले दिनेश शर्मा का पत्ता कट गया है। योगी आदित्यनाथ के साथ कुल 52 मंत्री (Yogi cabinet list) शपथ लेंगे, जिनकी अंतिम सूची सामने आ चुकी है। 52 में से दो उपमुख्यमंत्री और 16 मंत्री, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री होंगे।
मुख्यमंत्री – योगी आदित्यनाथ
उप-मुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक
कैबिनेट मंत्री- सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्या, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद
राज्य मंत्री- दिनेश खटिक, संजीव गौड़, मयंकेश्वर सिंह, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, विजय लक्ष्मी गौतम और दानिश आजाद अंसारी
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, नितिन अग्रवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र दयालु
दानिश आजाद होंगे मंत्रिमंडल (Yogi cabinet list) का मुस्लिम चेहरा
लखनऊ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्र नेता रहे और वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दानिश आजाद योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल (Yogi cabinet list) का मुस्लिम चेहरा होंगे।
ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।