आप रहें स्वस्थ, इसके लिए भारत विकास परिषद ने उठाया है आपके लिए यह बड़ा कदम

476
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : आप स्वस्थ रहें इसके लिए भी सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में चेतना जगा रहा भारत विकास परिषद अवसर लेकर आया है। परिषद तीन जूलाई को एक विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाने जा रहा है। इसमें सभी के स्वास्थ की जांच की जाएगी।

इस तिथि को यहां लगेगा शिविर।

परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ विनय खुल्लर ने बताया कि परिषद के स्थापना दिवस एवं आर्यसमाज की पूर्व प्रधान स्व श्रीमती सूरज खुल्लर की पुण्य तिथी के अवसर पर भाविप शाखा काठगोदाम स्थानीय आर्यसमाज मंदिर परिसर में तीन जुलाई रविवार को शिविर का आयोजन करने जा रही है।

यह चिकित्सक करेंगे आपका उपचार

चिकित्सा शिविर के संयोजक विशाल सिंघल ने बताया शिविर में डॉ केसी लोहनी, डॉ प्रतिभा गुरुरानी, डॉ गोविंद चिचवानी, डॉ विनय खुल्लर, डॉ ज्योत्स्ना कुन्न्याल, डॉ नमन लोहनी, डॉ, आमिर, डॉ वसीम, डॉ श्रीया मेहता, डॉ दीक्षा बमेटा आदि 13 चिकित्सक एलोपेथी एवँ आयुर्वेद चिकित्सा पद्यति से परामर्श देंग। इसके अलावा शिविर में निःशुल्क शूगर, ब्लड प्रेशर एवँ उपलब्धता अनुसार ओषधियों का वितरण किया जाएगा।

डॉ खुल्लर ने अपील की है कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक लोग पहुचकर इसका लाभ उठाएं।