न्यूज जंक्शन 24, खटीमा
सीमांत में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक गाय के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हैरान करने वाली घटना से लोगों में आक्रोश है। युवक को मोहल्लेवासियों ने चिह्नित करने के बाद पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
नगर के वार्ड 13 निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसने अपने घर पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हंै। इस बीच वह अपने कैमरे की रिकार्डिग चेक कर रहा था। तो उसने देखा कि 14-15 सितंबर की रात करीब 12.02 से 12.08 बजे के बीच एक व्यक्ति उनके घर के सामने गाय के साथ अपराकृतिक संबंध बना रहा था। जिसकी हरकत कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद उन्होंने मोहल्ले के कुछ लोगों की मदद से आरोपित की तलाश शुरु कर दी। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश पीलीभीत जनपद के न्यूरिया डोडपुर जोशी कालौनी निवासी गुड्ड के रुप में हुई। आरोपित का परिवर्तित नाम देव सरकार है। जो उन्हीं के मोहल्ले में किराए के मकान पर रहता है। मोहल्लेवासियों ने शुक्रवार की देर शाम को आरोपित युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि इस मामले में प्रमोद कुमार की तहरीर पर देव सरकार के विरुद्घ धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।


 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










