उत्तराखंड के हल्द्वानी से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां गोला पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए।
युवक को बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान आदिल (22), पुत्र इकबाल, निवासी लाइन नंबर 17, आज़ाद नगर के रूप में हुई है। आदिल हल्द्वानी के मटर गली में अपने चाचा की कपड़ों की दुकान में काम करता था।
घटना के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, आज सुबह एक अन्य युवक ने भी गोला पुल से छलांग लगाई थी, लेकिन वह पानी में गिर गया। उसे तुरंत रेस्क्यू कर पुलिस द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
Sorry, there was a YouTube error.