खाना खाकर घूम रही थी युवती, बोलेरो सवार युवकों ने किया अपहरण। शोर मचाया तो गोली मारकर चले गए बदमाश

200
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर ।

शहर से सटी उप्र की शारदा कालोनी में बीती रात एक युवती खाना खाकर टहल रही थी, एक बोलेरो आकर रुकी और युवती से कुछ पता पूछा। उसने जानकारी से मना कर दिया तो बोलेरो सवार बदमाशों ने युवती को कार में खींच लिया। युवती ने हंगामा कर दिया। इस कार सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। युवती की हालत गंभीर हो गई है।

रुद्रपुर से सटी शारदा कालोनी है। यह कालोनी जिला रामपुर के थाना बिलासपुर के अंतर्गत आती है। कालोनी में गुरप्रीत कौर पुत्र जसवंत सिंह बुधवार रात वह खाना खाकर घर के बाहर टहल रही थी। इसी बीच बोलेरो सवार दो युवक वहां पहुंचे और उससे किसी का पता पूंछा। गुरुप्रीत ने जानकारी होने से इंकार कर दिया। इस पर बोलेरो में सवार लोगों ने युवती को कार में खिंच लिया। गुरप्रीत के शोर मचाने पर आरोपितों ने उसके गोली मार दी। गोली कंधे पर लगी। इससे वह लहुलूहान हो गई। शोर शराबा और फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद बिलासपुर थाना के रुद्रबिलास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल गुरप्रीत को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, यूपी की रुद्रबिलास चौकी पुलिस फरार बोलेरो सवार बदमाशों की धरपकड़ को शारदा कालोनी और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है। एएसपी ने बताया शारदा कालोनी में युवती को गोली मारने की सूचना मिली है। घटनाक्रम उत्तर प्रदेश का है।