न्यूज जंक्शन24, हल्द्वानी : गरीब और असहाय बच्चों के लिए काम करने वाली यूथ रियल फ्रीडम संस्था ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाया है।
जरूरतमंदों की उम्मीद बनी संस्था ने यूथ रियल फ्रीडम संस्था ने सोमवार को कुछ खेलों के माध्यम से गरीब एवं असहाय बच्चों को ग़लत और सही के बारे में बता कर जागरुक किया एवं उनका प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए खाने का सामान बांटा। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया गया। संस्था ने बच्चों को यह भी बताया कि कोरोना काल में अपनी सुरक्षा कैसे करनी है।
एनजीओ की डायरेक्टर श्वेतांगी कंचन ने कहा कि यह संस्था हमेशा से लोगों की सहायता करती आ रही है। संस्था का उद्देश्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा गरीब व असहाय बच्चों की मदद करें। आगे भी ऐसी ही सहायता संस्था द्वारा की जाएगी।
सेकेट्री काजल भाकुनी ने कहा कि गरीबों व असहाय बच्चों को ऐसी मदद हमेशा मिलती रहेगी। इस दौरान इशू नेगी, आशीष कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।



Subscribe Our Channel











