उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मुखानी थाना क्षेत्रान्तर्गत फतेहपुर के बावन डॉट के पास एक युवक के रपटे में बहने की सूचना है। जिसका शव बरामद कर लिया गया है।
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय ललित पालीवाल पुत्र स्व. रामदत्त पालीवाल मल्ला फतेहपुर उम्र 38 वर्ष आज बावन डाटञके रपटे में बह गया। इस सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।
खोजबीन में घटना स्थल से 400 मीटर दूर पुलिस और अग्निशमन के द्वारा ईसाईं नगर के पास शव बरामद किया जा चुका है। मामले की सूचना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Sorry, there was a YouTube error.



 Subscribe Our Channel
Subscribe Our Channel










