संदिग्ध हालात में युवक का शव पेड़ से लटका मिला

20
खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। विकास भवन के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला।

सुबह के समय जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्होंने शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान वीरेंद्र (21) पुत्र पप्पू, निवासी रहपुरा घनश्याम, बरेली के रूप में हुई।

शव के पास एक बाइक भी पाई गई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस अब युवक की मौत के कारणों की जांच में जुटी है और मृतक के परिवारजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन यह घटना क्षेत्र में भारी सनसनी का कारण बन गई है।