बिना शादी के साथ रह रहा था प्रेमी, बेटी पैदा हुई तो अस्पताल में छोड़कर भाग गया

219
खबर शेयर करें -

लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला का प्रेमी बेटी पैदा होने के बाद दोनों को अस्पताल में लावारिस हाल में छोड़कर भाग गया। आरोपी बस चलाता है। काफी सालों से मोहम्मदी की काशीराम कॉलोनी में किराए के मकान में महिला के साथ रह रहा था। महिला ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। उसने न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की 6 वर्ष पूर्व मोहम्मदी कस्बे के ही एक युवक से मुलाकात हुई थी। उनके बीच प्यार हुआ तो दोनों काशीराम कॉलोनी में किराए के मकान में कमरा लेकर रहने लगे। इस बीच युवक उसे लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच महिला दो बार गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी करा दिया। हाल ही में 5 जून 2020 को युवती ने एक कन्या को जन्म दिया। जैसे ही यह बात युवक को पता चली तो वह महिला व पैदा हुई बेटी को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया। प्रसव के बाद जब महिला ने उसे फोन किया तो युवक बोला कि आप मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है। इसलिए तुम अपनी बेटी को ले जाकर कहीं और रह सकती हो। महिला के पास रुपये भी नहीं है जो वह अपना व बेटी का खर्च उठा सके। लावारिस हाल में महिला को पुलिस का सहारा दिखा तो वह कोतवाली चली गई जहां तहरीर लिख कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि महिला का प्रेमी बहराइच मार्ग पर बस चलाता है। महिला की ससुराल ग्राम घटिया मिहींपुरवा थाना मोतीपुर जिला बहराइच है।