मुंबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड फिल्में बड़े परदे पर गाने, ड्रामे, नाच, रोमांस और हिंसा के बीच फिल्माई जाती रही है। लेकिन कोमिक कॉन मुंबई 2019 में दुनिया भर के दर्शकों को लुभाने वाली शैली अब कॉमिक बुक्स के पन्नों में शामिल हो रही है।
कॉमिक रिलीज के पहले सेट में अमिताभ बच्चन की ‘अमर अकबर एंथोनी’, शाहिद कपूर और करीना कपूर की ‘जब वी मेट’, नसीरुद्दीन शाह, विद्या बालन और अरशद वारसी की ब्लैक कॉमेडी ‘इश्किया’, अमिताभ, अक्षय कुमार और अजय देवगन की पुलिस वाली फिल्म ‘खाकी’ और विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब और लारा दत्ता की ‘मस्ती’ को स्थान मिला (रिलीज की गई) है ।
शेमारू एंटरटेनमेंट ने बॉलीवुड प्रशंसकों का मनोरंजन करने के उद्देश्य से अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी कॉमिक बुक्स जारी की हैं।
–आईएएनएस
Sorry, there was a YouTube error.