नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा दे रहा है। इस बैंक में अकाउंट खुलवाने के इच्छुक लोग अब ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले रहे हैं और अपने मोबाइल के जरिए अकाउंट खुलवा रहे हैं। हालांकि, ऑनलाइन माध्यम से अकाउंट खुलवाने पर आपको 15 दिन में एक काम करना जरूरी होता है, वरना आपके खाते को लेकर मुश्किल हो सकती है।
हाल ही में बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया है कि कोई भी व्यक्ति अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट के साथ बैंक में संपर्क कर सकते हैं या ऑनलाइन सुविधा YONO ऐप्लीकेशन के जरिए खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए योनो ऐप्लीकेशन डाऊनलोड करें और अपना आवश्यक विवरण भरें। विवरण भरने के बाद एक रिफरेंस नंबर जारी होगा। खाता खुलवाने की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 15 दिन के अन्दर इस संदर्भ संख्या, अपने पहचान एवं निवास के प्रमाण पत्र के साथ हमारी किसी भी नजदीकी शाखा में संपर्क करें। ऐसा न करने पर खाता बंद किया जा सकता है।
खबरों से रहें हर पल अपडेट :
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।