वोट मांगने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी, फिर हुआ यह

238
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ऊधमसिंह नगर में ऐसा ही मामला सामने आया है। जिले के रुद्रपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नंदलाल चुनाव प्रचार करते-करते ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए।

ट्रांसफार्मर पर चढ़कर वह दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड के लिए घोषणा की गई चार गारंटी को गिनाने लगे। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री बिजली भी चार गारंटी में शामिल है। इस दौरान उनके समर्थक नीचे खड़े होकर नारेबाजी करते रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप की सरकार आती है तो दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास किया जाएगा।

गनीमत ये रही है कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। करीब 20 मिनट तक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर आप प्रत्याशी लोगों को संबोधित करते रहे। उन्होंने कहा कि आप प्रदेश में सरकार बनाकर सभी गारंटी को पूरा करेगी। वहीं, ट्रांसफार्मर पर चढ़कर भाषणबाजी करने के सवाल पर आप प्रत्याशी ने कहा कि यह सब उन्होंने वोटर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए किया।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।