AAP ने जारी किया वचन पत्र, गैरसैंण को स्थायी राजधानी, भू कानून समेत किए इतने वादे

379
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय देहरादून में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मेनिफेस्टो जारी किया है। उन्होंने बताया कि मेनिफेस्टो जारी करने से पहले आम आदमी पार्टी ने जनता से सुझाव मांगे थे, जिसके तहत रीब 77 हजार 300 सुझाव पहुंचे। आम आदमी पार्टी ने इन सुझावों को फोकस करते हुए 119 मुद्दों पर आम जनता की राय जांची-परखी है। उन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने मेनिफेस्टो जारी किया है।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि यह घोषणा पत्र आम आदमी पार्टी का वचन पत्र है।इस वचन पत्र में कर्नल कोठियाल ने एक एफिडेविट भी साइन किया है। एफिडेविट में स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया है कि अगर हम इन घोषणाओं पर खरा नहीं उतरते हैं, तो प्रदेश की जनता कानूनी कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए इसके साथ एक एफिडेविट भी प्रस्तुत कर रही है।

वचन पत्र के खास बिंदु
  • उत्तराखंड का बजट 5 साल में दोगुना करेंगे।
  • शिक्षा का बजट 25 फीसदी किया जाएगा।
  • हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली
  • हर घर को रोजगार, तब तक हर महीने 5 हजार रुपये
  • 18 वर्ष से ऊपर हर महिला को प्रत्येक माह 1 हजार रुपये
  • हर बच्चे को विश्वसनीय शिक्षा
  • हर गांव में मिलेगा मुफ्त और बेहतरीन इलाज
  • हिंदुअों की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे
  • पूर्व सैनिकों को सरकारी रोजगार
  • गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएंगे
  • परिसंपत्तियों पर उत्तराखंड का हक
  • 6 नए जिलों का गठन किया जाएगा
  • उत्तराखंड में भू कानून लागू किया जाएगा
  • उत्तराखंड यूथ पेंशन लागू की जाएगी
  • उत्तराखंड में यूथ असेंबली का गठन
  • पुलिस कर्मियों काे 4600 ग्रेड पे दिया जाएगा
  • ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी
  • उपनल, पीआरडी कर्मचारियों का नियमितीकरण
  • सरकारी सुविधाएं जनता को घर बैठे मिलेगी
  • आर्म्ड फोर्सेज प्रिपेट्री इंंस्टीट्यूट का निर्माण होगा
  • महिला कल्याण के लिए अलग से बजट
  • शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि
  • हर गांव तक सड़क
  • हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।