उत्तराखंड में अवैध मजारों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त रुख के बाद प्रशासन ने कार्रवाई और तेज कर दी है। देहरादून शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर बने अवैध धार्मिक ढांचों को हटाने का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीती रात घंटाघर के पास एचएनबी कॉम्प्लेक्स में स्थित एक अवैध मजार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
नगर प्रशासन, एमडीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने देर रात अभियान चलाते हुए मजार के साथ बने टीन शेड और मलबे को पूरी तरह हटाया। कार्रवाई के समय नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरि, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर पहले अवैध संरचना का सर्वे कराया गया था। इसके बाद एमडीडीए की ओर से संबंधित पक्ष को भूमि और निर्माण से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हटाने के दौरान किसी प्रकार के अवशेष नहीं पाए गए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में जिला प्रशासन के साथ बैठक में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश सख्ती से दिए थे। प्रशासन के अनुसार देहरादून शहर और आसपास सरकारी जमीन पर बनी दो दर्जन से अधिक अवैध मजारों को चिन्हित किया गया है।
प्रदेश स्तर पर चल रहे इस अभियान के तहत अब तक लगभग 11 हजार एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है। साथ ही राज्यभर में 573 अवैध मजारों को हटाया जा चुका है। प्रशासन का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



Subscribe Our Channel










