12वीं के बाद सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे भी किए जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

349
# CBSE 10th result
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। केंद्राय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। सुबह 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड ने दोपहर दो बजे के बाद 10वीं के नतीजे भी जारी किया है।

जो भी छात्र इस साल दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या फिर cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा परिणाम डिजीलॉकर और उमंग एप पर भी मौजूद है। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि एक बार में लाखों की संख्या में छात्र अपना परिणाम चेक कर रहे हैं। इसलिए वेबसाइट पर उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है। हालांकि, छात्र धीरज बनाए रखें उन्हें अपना परिणाम जल्द ही प्राप्त होगा।

क्या रहा पास प्रतिशत?

CBSE की ओर से जारी किए गए कक्षा दसवीं के परिणाम में कुल 94.40 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा के लिए कुल 2109208 छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। इनमें से 2093978 ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं, 1976668 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

इन वेबसाइट पर चेक करें नतीजे
  • cbse.gov.in
  • cbseresults.nic.in
  • results.gov.in
  • parikshasangam.cbse.gov.in
  • digilocker.gov.in

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।