Australia Tour : इंग्लैंड के बाद अब आस्ट्रेलिया जाएंगी उत्तराखंड की यह दो बेटियां, टीम इंडिया में हुआ चयन

215
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड की दो बेटियां इंग्लैंड के बाद अब आस्ट्रेलिया में भी टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में अपना दम दिखाएंगी। उत्तराखंड की एकता बिष्ट और स्नेह राणा को आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। एकता बिष्ट भारतीय टीम की नियमित सदस्य हैं। जबकि दून की रहने वाली स्नेह राणा को पिछले पांच साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने इंग्लैंड की जमीन पर बेहतर प्रदर्शन भी किया था, जिसका उन्हें इनाम मिला और अब उन्हें एक बार फिर भारतीय टीम में जगह दी गई है।

वहीं, मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की रहने वाली एकता बिष्ट पहले से ही अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं। ऐसे में इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों को एकता से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। एकता का जन्म 8 फरवरी 1986 को अल्मोड़ा के खजांची मोहल्ले में हुआ था। वह बाएं हाथ की बल्लेबाज और स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। एकता ने दो जुलाई 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2017 महिला विश्व कप में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड सरकार ने 2017 में उन्हें राज्य खेल रत्न देकर सम्मानित किया था।

दौरे पर केवल एक टेस्ट मैच

आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिलाओं को केवल एक टेस्ट मैच खेलना होगा, जबकि वनडे मुकाबले और टी-20 मुकाबले तीन-तीन रखे गए हैं।

टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष और एकता बिष्ट।

टी20 सीरीज की टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।

वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम

पहला वनडे- 19 सितंबर, नॉर्थ सिडनी ओवल

दूसरा वनडे- 22 सितंबर, जंक्शन ओवल, मेलबर्न

तीसरा वनडे- 24 सितंबर, जंक्शन ओवल, मेलबर्न

टेस्ट मैच का कार्यक्रम

30 सितंबर- पर्थ में खेला जाएगा।

टी20 सीरीज

पहला टी20- 7 अक्टूबर, नॉर्थ सिडनी ओवल

दूसरा टी20- 9 अक्टूबर, नॉर्थ सिडनी ओवल

तीसरा टी20- 11 अक्टूबर, नॉर्थ सिडनी ओवल

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।